LOVE SHAYARI
Top 20 Mohabbat Bhari shayari| Pyar bhari shayari | प्यार भरी शायरी हिंदी में |
Prem Bhari Shayari in Hindi दोस्तों ये जिंदगी प्यार के बिना पूरी नहीं हो सकती , हर इंसान के जिंदगी में प्यार एक बार ज़रूर आता है , प्यार से इंसान की जिंदगी में जीने के तरीके बदल जाते है। मुझे लगता है प्यार करने के बाद इंसान यह अच्छी तरह सिख जाता है की दरअसल जिंदगी की कीमत होती क्या है।
दोस्तों आज मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ प्रेम भरी शायरी जिसे आप अपने दोस्त के साथ साझा करके अपनी प्यार का एहसास करा सकते है Prem Bhari Shayari in Hindi
वो ‘समझ’ जाए ख्वाब मेरे मेरी आँखों से,
कुछ ‘ख़ालीपन’ रह जाता है शब्दों में बताने से
“May he ‘understand’ the dream through my eyes, Some ’emptiness’ remains by
telling in words.”
- क्यों न तेरी तकलीफ को मैं अपना बना लूँ .. कम से कम तेरी तकलीफ में मेरी चाहत तो होगी।
- हकीकत की फ़िक्र कहा है हमको, हम तो सपनो में जीते हैं, बस एक गुज़ारिश है तुमसे मेरे सपनो में चली आना।
- भले ही तू चली जाती मगर मेरा दिल तो मेरे पास छोड़ जाती, बिना दिल के किसी और से कभी मोहब्बत कैसे होगी ?
- दिल और आईने में बस इतना ही फ़र्क़ है, आईना सबकी सूरत दिखाता है, दिल बस एक की।
- यकीं मानो कि तुझसे दूर नहीं हूँ मै, तेरा साथ छोड़ जाऊ इतना कमज़ोर नही हूँ मैं, मजबूर हूँ ! अभी अपने हालत से, पर इतना भी मजबूर नहीं हूँ मैं।
अभी भी धोकेबाज हो या बदल गए हो ,
इश्क़ हुआ है सच्चा या फिसल रहे हो
” Are you still a cheater or have you
changed, Is love true or are you slipping “
” तुझे देखते ही दिल की बेचैनी और बढ़ जाती है
तुझे छूते ही ठंडी हवा भी गर्म हो जाती है “
The restlessness of the heart increases on seeing you Even the cold air becomes warm as soon as it touches you.
- ऊपर कि मंज़िल में रहने की आदत है मेरी चाहे घर की बात हो या तेरे दिल की ।
- पत्थर की बारिश न कर इस दिल पर ऐ सनम, अगर ये दिल इतना कठोर होता तो क्या मोहब्बत करता ?
- हमने कहा उसे दर्द दिया है अगर तो इलाज भी करके जा.. कहती है – मोहब्बत में दर्द ही दर्द का ‘ इलाज ‘ भी होता है ।
- मेरी लाख गुज़ारिश करने पर भी ये मौसम नहीं बदला, क्या बात है ऐसी..तेरे चेहरे में, तुझे देखते ही सुहाना हो गया ।
- चोट पत्थर की होती तो कही भी दिखा लेता, ये चोट तेरी पलकों के उठाने से लगी है, तेरी पलकों के.. झुकाने से ही जाएगी ।
तू चुप रहे तो खामोश हवा हो जाए
तेरी लहराती हुई ज़ुल्फ़े मेरी
बेरंग तस्वीर में रंग भर जाएIf you remain silent then
become silent wind,
your wavy hair is, mine
add colors to a dull picture.
” मै अगर अँधेरी रात से गुज़रु
तो क्या तुम रास्ता बताओगी “
” if i go through the dark night
so will you show me the way “
दिल तोड़ने का मन हो तो तोड़ देना
पर चीज़े सिर्फ तुम्हारी ही है अंदर।If you want to break my heart then break it
But things are only yours inside.
तेरे साथ हर पल सुहाना लगता है
मौसम भी तेरा दीवाना लगता है
मेरे कहने से तो ये मौसम नहीं बदलते
तेरे साथ तो मौसम के भी बहाने नहीं चलते
ये इश्क़ की मेहरबानी है जो तू मेरे साथ है वरना अकेले तो मंज़िल पानी की मेरी हैसियत नहीं थी
मेरी चाहत है ये
तू मेरे दर्द से होकर गुज़रे
तो तुझे भी मोहब्बत हो जाएगी ।
तेरे दिल की धड़कन धड़के मुझमे मेरे दिल की तुझमे
यही पहली धुन है मेरी यही आखिरी
- GHAM BHARI SHAYARI1 year ago
Broken Heart Shayari in Hindi | 50+ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी
- GOOD MORNING IMAGES1 year ago
20+Good morning shayari images हिंदी में |
- GOOD MORNING IMAGES1 year ago
10+Good Morning flower Images and Wishes For WhatsApp Share.
- FUNNY SHAYARI1 year ago
बेस्ट फनी शायरी इन हिंदी | Funny Shayari in Hindi |
- GOOD MORNING IMAGES1 year ago
20+Good morning quotes, wishes, and images
- SHAYARI1 year ago
Short shayari | Two Line Shayari in Hindi | हिंदी में दो लाइन की शायरी
- IMAGES1 year ago
Raksha bandhan wishes images for brother 2023
- ROMANTIC SHAYARI1 year ago
10 plus Best रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई | Share romantic shayari in hindi