Connect with us

LOVE SHAYARI

Top 20 Mohabbat Bhari shayari| Pyar bhari shayari | प्यार भरी शायरी हिंदी में |

Published

on

'Mohabbat Bhari Shayari' -'मोहब्बत भरी शायरी' (Love Poetry) collection - expressing love in words."

Prem Bhari Shayari in Hindi दोस्तों ये जिंदगी प्यार के बिना पूरी नहीं हो सकती , हर इंसान के जिंदगी में प्यार एक बार ज़रूर आता है , प्यार से इंसान की जिंदगी में जीने के तरीके बदल जाते है। मुझे लगता है प्यार करने के बाद इंसान यह अच्छी तरह सिख जाता है की दरअसल जिंदगी की कीमत होती क्या है।

दोस्तों आज मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ प्रेम भरी शायरी जिसे आप अपने दोस्त के साथ साझा करके अपनी प्यार का एहसास करा सकते है Prem Bhari Shayari in Hindi

Download

Download

Mohabbat bhari shayari image of aCouple holding hands in the colorful evening, wrapped in love, in nature's beauty.Download
Image of love poetry which is towards explaining love without words.

वो ‘समझ’ जाए ख्वाब मेरे मेरी आँखों से,
कुछ ‘ख़ालीपन’ रह जाता है शब्दों में बताने से

“May he ‘understand’ the dream through my eyes, Some ’emptiness’ remains by
telling in words.”

  • क्यों न तेरी तकलीफ को मैं अपना बना लूँ .. कम से कम तेरी तकलीफ में मेरी चाहत तो होगी।
  • हकीकत की फ़िक्र कहा है हमको, हम तो सपनो में जीते हैं, बस एक गुज़ारिश है तुमसे मेरे सपनो में चली आना।
  • भले ही तू चली जाती मगर मेरा दिल तो मेरे पास छोड़ जाती, बिना दिल के किसी और से कभी मोहब्बत कैसे होगी ?
  • दिल और आईने में बस इतना ही फ़र्क़ है, आईना सबकी सूरत दिखाता है, दिल बस एक की।
  • यकीं मानो कि तुझसे दूर नहीं हूँ मै, तेरा साथ छोड़ जाऊ इतना कमज़ोर नही हूँ मैं, मजबूर हूँ ! अभी अपने हालत से, पर इतना भी मजबूर नहीं हूँ मैं।
Mohabbat bhari shayari image of a brown hair indian girl in light blue shirt red background.Download

अभी भी धोकेबाज हो या बदल गए हो ,
इश्क़ हुआ है सच्चा या फिसल रहे हो

” Are you still a cheater or have you
changed, Is love true or are you slipping “

Brown hair black top smiling woman in a image of pyar bhari shayari .Download

” तुझे देखते ही दिल की बेचैनी और बढ़ जाती है
तुझे छूते ही ठंडी हवा भी गर्म हो जाती है “

The restlessness of the heart increases on seeing you Even the cold air becomes warm as soon as it touches you.

  • ऊपर कि मंज़िल में रहने की आदत है मेरी चाहे घर की बात हो या तेरे दिल की ।
  • पत्थर की बारिश न कर इस दिल पर ऐ सनम, अगर ये दिल इतना कठोर होता तो क्या मोहब्बत करता ?
  • हमने कहा उसे दर्द दिया है अगर तो इलाज भी करके जा.. कहती है – मोहब्बत में दर्द ही दर्द का ‘ इलाज ‘ भी होता है ।
  • मेरी लाख गुज़ारिश करने पर भी ये मौसम नहीं बदला, क्या बात है ऐसी..तेरे चेहरे में, तुझे देखते ही सुहाना हो गया ।
  • चोट पत्थर की होती तो कही भी दिखा लेता, ये चोट तेरी पलकों के उठाने से लगी है, तेरी पलकों के.. झुकाने से ही जाएगी ।
mohabbat bhari shayari image photo on a girl whose hair fly in the windDownload

तू चुप रहे तो खामोश हवा हो जाए
तेरी लहराती हुई ज़ुल्फ़े मेरी
बेरंग तस्वीर में रंग भर जाए

If you remain silent then
become silent wind,
your wavy hair is, mine
add colors to a dull picture.

An image with a man walking on the lonely road in night.Download

” मै अगर अँधेरी रात से गुज़रु
तो क्या तुम रास्ता बताओगी “

” if i go through the dark night
so will you show me the way “

Pyar bhari shayari image of a man holding a red heart with both hands .Download

दिल तोड़ने का मन हो तो तोड़ देना
पर चीज़े सिर्फ तुम्हारी ही है अंदर।

If you want to break my heart then break it
But things are only yours inside.

Download

तेरे साथ हर पल सुहाना लगता है
मौसम भी तेरा दीवाना लगता है
मेरे कहने से तो ये मौसम नहीं बदलते
तेरे साथ तो मौसम के भी बहाने नहीं चलते

Download

ये इश्क़ की मेहरबानी है जो तू मेरे साथ है वरना अकेले तो मंज़िल पानी की मेरी हैसियत नहीं थी

Download

मेरी चाहत है ये
तू मेरे दर्द से होकर गुज़रे
तो तुझे भी मोहब्बत हो जाएगी ।

Love shayari on a couple together near river in the morning sunlight Download
Love shayari on a couple together near river in the morning sunlight

तेरे दिल की धड़कन धड़के मुझमे मेरे दिल की तुझमे
यही पहली धुन है मेरी यही आखिरी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending