Connect with us

GHAM BHARI SHAYARI

Broken Heart Shayari in Hindi | 50+ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी

Published

on

broken heart shayari in Hindi, a woman capturing emotional sentiments.

प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब ये टूटता है तो इसकी खलिश लोगों के मन में काफी गहरे से बैठ जाती है. लेकिन कई बार रिश्तों में ऐसे पड़ाव आते हैं जब आपको महसूस होता है कि अब सबकुछ खत्म हो चुका है और आप केवल रिश्ते में खुश होने की एक्टिंग कर रहे हैं. तो ऐसे रिश्ते को निभाने से बेहतर है कि ब्रेकअप कर लिया जाए. अगर आपका भी दिल टुटा है और ब्रेअकप हुवा है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी Broken Heart Shayari in Hindi लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दुसरों तक पहुँचा सकते हैं.

Download

Download

Download

  • दिल तोड़ने के लिए पत्थर की नहीं, पत्थर दिल ही बहुत है।
  • बहुत देर लगादी तूने आते-आते ए वक़्त, अब तू रहने दे तुझ से न बात बन पाएगी।
  • समय – अब मैं आ गया हूँ तेरे पास, अब दुनिया तुझे नहीं आज़माएगी, जिसे तूने खोया है.. वो भी वापस मिल जाएगी।
  • ख्यालों से भी मेरे दिक्कत है तुझे, और ज़िंदगी में आना भी नहीं है, दिल में मेरे रहना भी नहीं है, और दिल से जाना भी नहीं है।
  • नाकाम हुई सब कोशिशें मोहब्बत करने की तुझसे, शायद इस टूटे दिल को, उस ज़ालिम का ख़याल आ गया ।
A man sitting alone on a wood, looking up at the orange sky, talking to himself about time.Download
A person thinking about how time comes and goes in a person’s life.

‘समय’ मेरे साथ, कुछ ऐसे वक़्त बिताता है.. ‘ग़म’ में, ‘खूब’ साथ निभाता है, और ख़ुशी में, दूर.. चला जाता है।

‘Time’ spends some time with me like that.
in ‘sorrow’, spends more time with me, and in happiness, goes away from me.

  • चाहा तो बहुत कि… तुझको ही चाहूँ पर दिल ने तुझे पहचान लिया, इसमें मेरी क्या खता, ये तो दिल का मामला है ।
  • ऐसा सफर..जो कभी खत्म न हो तेरे साथ, वो ख्वाब देखा था मैंने, गलती मेरी ही थी, जो ख्वाब को ख्वाब ही रहने दिया ।
  • हसके मेरे हाल पर थप्पड़ मारा मेरे गाल पर, प्यार ने हकीकत से वाकिफ कराया, हकीकत ने प्यार से।
  • किस्मत मेरी पानी में डुबोकर वो खुद तैरकर निकल गए।
broken heart shayari in Hindi, a woman capturing emotional sentiments.Download
Our broken heart shayari in Hindi speaks the language of pain and healing.

‘खामोश’ इतना हो गए है, कि…
‘शब्दों’ का मतलब तक…भूल गए है।

‘Silent’ has become so much, that…Even
the meaning of ‘words’has been forgotten.

  • दिल जो टूटा है ज़ख्म तो गहरा ही होगा, फिर भी भुला तो देंगे तुमको तेरी यादों का कितना पहरा होगा ? संभलने के लिए बस.. तब तक मशक्कत करनी होगी मुझे, जब तक मेरी आँखों में तेरा चेहरा होगा।
  • मैंने वादा किया था तुमसे, मैं आया तुमसे प्यार निभाने, टूट गए तुम डर के खुद ज़माने से, और चले हमें बेवफा बताने।
  • वही है दिल मेरा कुछ बदला नहीं इसमें, बस थोड़ी सी तकलीफ में इज़ाफ़ा हुआ है।
  • तकलीफ में रहने दे मुझे ऐ बेवफा, ये दिल अगर संभल गया, तो किसी और से प्यार हो जायेगा..
  • अक्श को तेरे मिटाना संभव भी हो तो कैसे ? तू हो न हो, आखिर दिल तो तेरा ही धड़कता है मुझ में ।
broken heart shayari words image on a man sitting on the window of the house in dark night with Download

“मिली मायूसी मुझे तेरे दिल में मुझे
पता होता तो तेरी चौखट पर ही ठहर जाता “

I found despair in your heart, Had I known,
I would have stopped at your doorstep.

Heart broken shayari on a mirror of a travelling car with hill background.Download

“दूर होने की मजबूरी तो लोग ऐसे बताते है
जैसे मिले भी मजबूरी से थे ”

This is how people tell the compulsion
to stay away as if we met by compulsion

Broken heart shayari photo of a girl in sad mood facing a glass.Download

रखा था तुझे दिल में
पर तू ज़ख्म बन गया।

kept you in my heart
But you became a wound.

Sad shayari image of a lonely man thinking and sitting on the wooden cover by the river in the evening.Download

तन्हा न होते तो तुमसे न मिलते
मिलके भी तन्हा ही रहना था,
तो तुमसे न मिलते।

“If I were not lonely, I would not have
met you, even after meeting Had to
stay alone ,So don’t meet you.”

Dard shayari on a man sitting on railway track alone.Download

दर्द की ज़ुबाँ नहीं होती ,
लेकिन दर्द जब भी बोलता है
तकलीफ बहुत देता है।

Pain has no tongue,
but whenever pain speaks
Gives a lot of pain.

side face of a woman wear blue dressDownload

” मोहब्बत पहली बार जब सही न मिली,
तो दोबारा कहा से मिलेगी “

” When love is not found right for the first
time, then from where will it be found again? “

Download

कब तक चलूँगा इन राहों पर मै यूँही
बिना मंज़िल के भी कभी कोई
कही पंहुचा है

Sad shayari image of a woman shedding tearsDownload

बहकर सभी ज़ज़्बात आशुओं में मेरे
तुझतक पहुंच गए पर मेरे खत्म हो गए

All my feelings flow away in tears
reached, you but my feelings are gone.

Broken heart shayari image of a women in white skirt standing on the hill with evening clouds.Download

“कभी ज़रुरत पड़े हमारी तो वही राह पकड़ लेना
जिस राह से तुम अनजान हो चुके हो “

“If you ever need us, then follow the same
path the way you’ve lost your way “

An image a person sitting on the wall thinking about his past in shayari black and white imageDownload

मोहब्बत वजह नहीं थी
तुझसे दूर होने की
मेरी गरीबी तेरी मजबूरी थी

women in light green shirt and left  hand fingers on her face looking in sad mood.Download

हम ताल्लुक रखते है उस ज़माने से,
जहा चर्चे होते है बेवफाई के
” पता तो था ” तेरे आने से पहले
पर पता चला ” तेरे जाने के बाद “

heart broken shayari with the image of a hut in hills surrounding greenery.Download

” ज़िंदगी वही है बस वक़्त है बदला
आशिकी नई है पर ज़ख्म नहीं पहला “

“Life is the same, only time has changed
love is new, but wound is not the first “

1 Comment

1 Comment

  1. Kavi Sagar

    June 27, 2023 at 5:39 pm

    hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending