GHAM BHARI SHAYARI
Broken Heart Shayari in Hindi | 50+ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी

अगर आपका भी दिल टूटा है और Breakup हुआ है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे “Broken Heart Shayari in Hindi” में लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दूसरो तक पहुँचा सकते हैं।
प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है, लेकिन जब ये टूटता है तो इसकी खलिश लोगों के मन में काफी गहरे से बैठ जाती है :
लेकिन कई बार रिश्तों में ऐसे पड़ाव आते हैं जब आपको महसूस होता है कि अब सबकुछ खत्म हो चुका है और आप केवल रिश्ते में खुश होने की एक्टिंग कर रहे हैं, तो ऐसे रिश्ते को निभाने से बेहतर है कि ब्रेकअप कर लिया जाए ।
सुना है कोई चीज़ हमेशा नहीं ठरहती, फ़िर ये दर्द क्यूँ ठहरा हुआ है
Sad Broken Heart Shayari in Hindi
अभी शहर में ही हूँ तेरे कम से कम मेरे जाने तक जो जश्न टाल दे।
दिल तोड़ने के लिए पत्थर की नहीं, पत्थर दिल ही बहुत है।
बहुत देर लगादी तूने आते-आते ए वक़्त, अब तू रहने दे, तुझ से न बात बन पाएगी।
समय – अब मैं आ गया हूँ तेरे पास, अब दुनिया तुझे नहीं आज़माएगी, जिसे तूने खोया है.. वो भी वापस मिल जाएगी।
ख्यालों से भी मेरे दिक्कत है तुझे, और ज़िंदगी में आना भी नहीं है, दिल में मेरे रहना भी नहीं है, और दिल से जाना भी नहीं है।
आवाज़ सुनकर जिसकी दिल ख़ुशी से भर जाया करता था, आज वही दिल आंसुओं से भरा है ।
नज़र में जो ख़ुशी बनकर बसी थी कभी ,आज वही आंसुओं में बह रही है।
यादों में कैद हो गया हूँ ऐसे जैसे छुप गयी हो तुम मेरे नाम में, कैसे यक़ीन दिलाऊं में खुद को की तुम अब नहीं हो मेरे सामने।
यक़ीन करके खुद को मिलाया था मैंने तुझसे, छोड़ कर कहती हो मुझे तुम की “तुमने ही दिल लगाया था मुझसे”।
जो शब्द मेरे कानो में रहा वो तुम्हारे नाम का था ,आज जो जाम मेरे हातो में है वो भी तुम्हारे नाम का है।
DownloadHindi Broken Heart Shayari
चाहा तो बहुत कि… तुझको ही चाहूँ पर दिल ने तुझे पहचान लिया, इसमें मेरी क्या खता, ये तो दिल का मामला है ।
ऐसा सफर..जो कभी खत्म न हो तेरे साथ, वो ख्वाब देखा था मैंने, गलती मेरी ही थी, जो ख्वाब को ख्वाब ही रहने दिया ।
हसके मेरे हाल पर थप्पड़ मारा मेरे गाल पर, प्यार ने हकीकत से वाकिफ कराया, हकीकत ने प्यार से।
किस्मत मेरी पानी में डुबोकर वो खुद तैरकर निकल गए।
दिल के समंदर में जो तेरी यादों की लहर उठ रही है न, ये कही किसी को तबाह न कर दे ।
DownloadToote dil ki Shayari
प्यार में जब दिल टूटता है, तो दर्द शब्दों से बाहर नहीं निकल पाता। टूटा हुआ दिल इंसान को अंदर से चुप कर देता है, लेकिन “Toote Dil Ki Shayari” वह जरिया है जो इस दर्द को आवाज़ देती है। इन Dard bhari shayari में प्यार की बेवफ़ाई, दर्द और अधूरी मोहब्बत का ग़म झलकता है। जो लोग दिल टूटा महसूस कर रहे हैं, उनके लिए ये शायरी सुकून का काम करती है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का साहस देती है।
मैंने वादा किया था तुमसे, मैं आया तुमसे प्यार निभाने, टूट गए तुम डर के खुद ज़माने से, और चले हमें बेवफा बताने।
वही है दिल मेरा कुछ बदला नहीं इसमें, बस थोड़ी सी तकलीफ में इज़ाफ़ा हुआ है।
तकलीफ में रहने दे मुझे ऐ बेवफा, ये दिल अगर संभल गया, तो किसी और से प्यार हो जायेगा..
अक्श को तेरे मिटाना संभव भी हो तो कैसे ? तू हो न हो, आखिर दिल तो तेरा ही धड़कता है मुझ में ।
ये वही आसमान है जिसमे तुमने मुझे तारे गिनवाए थे आज में तेरी बेवफाई के दिन गिन रहा हूँ।
बिखरा हुआ समय और दिल किसी काम का नहीं होता
Alone sad Shayari
कभी-कभी इंसान भीड़ में रहकर भी अकेलापन महसूस करता है। ऐसे पलों में alone sad shayari दिल का बोझ हल्का करने का सबसे अच्छा तरीका है, ये शायरी उन लोगों के लिए है जो टूटे दिल और अकेलेपन से गुजर रहे हैं। Sad shayari दिल के दर्द को हल्का करने का एक अच्छा तरीका है।”
दिल जो टूटा है ज़ख्म तो गहरा ही होगा, फिर भी भुला तो देंगे तुमको तेरी यादों का कितना पहरा होगा ? संभलने के लिए बस.. तब तक मशक्कत करनी होगी मुझे, जब तक मेरी आँखों में तेरा चेहरा होगा।
जब अकेला था तो तेरी दीवानगी थी, अब भी अकेला हूँ बस दीवानगी नहीं रही।
दिल दर्द में मैं हूँ वो तेरे न होने से ज्यादा नहीं है।
भर गए ज़ख्म बहुत से जो दिए ज़माने ने, तेरे दिए हुए ज़ख्म की दवा नहीं मिल रही।
जब तुम ही दवा हो और तुम ही दुआ तो किसी और से मुझे क्या मिलेगा।
तेरे जाने से फ़िर गमों की शाम आ गई , मेरी बदकिस्मती यहाँ भी काम आ गई
Sad Shayari on love
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब यही प्यार दर्द में बदल जाए तो दिल के अंदर तकलीफ के अलावा कुछ नहीं बचता, इस तकलीफ को कम करने के लिए कोई सहारा तो चाहिए, Sad shayari on love वो सहारा है तो आपकी तक़लीफो को कुछ कम करेगा ।
ज़माने की बाते करके जो छोड़ देते है ऐसे शख्स को कभी प्यार होता ही नहीं।
मुझसे बात करोगे तो तुम्हे पता चलेगा की कुछ बातें आज भी तुम्हारे लिए ही बचा रखी है।
मेरी उदासी ये तो नहीं बताती की मैं उदास क्यों हूँ, पर ये तो बताती है कुछ दर्द है दिल में
जिस शहर से कभी इतनी मोहब्बत हुआ करती थी काश तुम उस शहर के न होते।
वो वक़्त मेरी आँखों के सामने से गुज़र गया जिसे मैं अपनी आँखों में बसाना चाहता था ।
‘समय’ मेरे साथ, कुछ ऐसे वक़्त बिताता है.. ‘ग़म’ में, ‘खूब’ साथ निभाता है, और ख़ुशी में, दूर.. चला जाता है।
‘Time’ spends some time with me like that.
in ‘sorrow’, spends more time with me, and in happiness, goes away from me
Hindi Shayari on Broken Heart
ज़िंदगी के हर पल एक जैसे नहीं होते, कभी ख़ुशी तो कभी प्यार में ग़म आ ही जाता है। अगर ग़म के आने का रास्ता है तो जाने का भी है, Hindi shayari on broken heart से रास्ता भी मिलेगा ।
वो वक़्त मेरी आँखों के सामने से गुज़र गया जिसे मैं अपनी आँखों में बसाना चाहता था ।
मैं वक़्त से दोस्ती रखता तो मेरा तेरे साथ गुजरा हुआ कल भी आज होता।
Download‘खामोश’ इतना हो गए है, कि…
‘शब्दों’ का मतलब तक…भूल गए है।
‘Silent’ has become so much, that…Even
the meaning of ‘words’has been forgotten.
Download“मिली मायूसी मुझे तेरे दिल में मुझे
पता होता तो तेरी चौखट पर ही ठहर जाता “
I found despair in your heart, Had I known,
I would have stopped at your doorstep.
Download“दूर होने की मजबूरी तो लोग ऐसे बताते है
जैसे मिले भी मजबूरी से थे ”
This is how people tell the compulsion
to stay away as if we met by compulsion
रखा था तुझे दिल के अंदर, पर तू जख्म बन गया
I kept you in the heart
why you became a wound
.
Download“तन्हा न होते तो तुमसे न मिलते
मिलके भी तन्हा ही रहना था,
तो तुमसे न मिलते।”
“If I were not lonely, I would not have
met you, even after meeting Had to
stay alone ,So don’t meet you”
“दर्द की ज़ुबाँ नहीं होती ,
लेकिन दर्द जब भी बोलता है
तकलीफ बहुत देता है।”
” मोहब्बत पहली बार जब सही न मिली,
तो दोबारा कहा से मिलेगी “
“कब तक चलूँगा इन राहों पर मै यूँही
बिना मंज़िल के भी कभी कोई
कही पंहुचा है”
“बहकर सभी ज़ज़्बात आशुओं में मेरे
तुझतक पहुंच गए पर मेरे खत्म हो गए”
“कभी ज़रुरत पड़े हमारी तो वही राह पकड़ लेना
जिस राह से तुम अनजान हो चुके हो “
“मोहब्बत वजह नहीं थी
तुझसे दूर होने की
मेरी गरीबी तेरी मजबूरी थी”
“हम ताल्लुक रखते है उस ज़माने से,
जहा चर्चे होते है बेवफाई के
” पता तो था ” तेरे आने से पहले
पर पता चला ” तेरे जाने के बाद”
” ज़िंदगी वही है बस वक़्त है बदला
आशिकी नई है पर ज़ख्म नहीं पहला “
you may also read :-

LOVE SHAYARI2 years agoTop 50 Mohabbat Bhari Shayari | Pyar bhari shayari | प्यार भरी शायरी हिंदी में |
SHAYARI2 years agoShort shayari | Two Line Shayari in Hindi | हिंदी में दो लाइन की शायरी
FUNNY SHAYARI2 years agoबेस्ट फनी शायरी इन हिंदी | Funny Shayari in Hindi |
GOOD MORNING IMAGES2 years ago10+Good Morning flower Images and Wishes For WhatsApp Share.
ROMANTIC SHAYARI2 years ago10 plus Best रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई | Share romantic shayari in hindi
GOOD MORNING IMAGES2 years ago20+Good morning quotes, wishes, and images
IMAGES2 years agoRaksha bandhan wishes – sweet rakhi images for brother 2025
ENGLISH SHAYARI2 years ago20+Latest Best English poetry for share|| इंलिश शायरी





















Kavi Sagar
June 27, 2023 at 5:39 pm
hi