प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब ये टूटता है तो इसकी खलिश लोगों के मन में काफी गहरे से बैठ जाती है. लेकिन कई बार रिश्तों में ऐसे पड़ाव आते हैं जब आपको महसूस होता है कि अब सबकुछ खत्म हो चुका है और आप केवल रिश्ते में खुश होने की एक्टिंग कर रहे हैं. तो ऐसे रिश्ते को निभाने से बेहतर है कि ब्रेकअप कर लिया जाए. अगर आपका भी दिल टुटा है और ब्रेअकप हुवा है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी Broken Heart Shayari in Hindi लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दुसरों तक पहुँचा सकते हैं.
दिल तोड़ने के लिए पत्थर की नहीं, पत्थर दिल ही बहुत है।
बहुत देर लगादी तूने आते-आते ए वक़्त, अब तू रहने दे तुझ से न बात बन पाएगी।
समय – अब मैं आ गया हूँ तेरे पास, अब दुनिया तुझे नहीं आज़माएगी, जिसे तूने खोया है.. वो भी वापस मिल जाएगी।
ख्यालों से भी मेरे दिक्कत है तुझे, और ज़िंदगी में आना भी नहीं है, दिल में मेरे रहना भी नहीं है, और दिल से जाना भी नहीं है।
नाकाम हुई सब कोशिशें मोहब्बत करने की तुझसे, शायद इस टूटे दिल को, उस ज़ालिम का ख़याल आ गया ।
DownloadA person thinking about how time comes and goes in a person’s life.
‘समय’ मेरे साथ, कुछ ऐसे वक़्त बिताता है.. ‘ग़म’ में, ‘खूब’ साथ निभाता है, और ख़ुशी में, दूर.. चला जाता है।
‘Time’ spends some time with me like that. in ‘sorrow’, spends more time with me, and in happiness, goes away from me.
चाहा तो बहुत कि… तुझको ही चाहूँ पर दिल ने तुझे पहचान लिया, इसमें मेरी क्या खता, ये तो दिल का मामला है ।
ऐसा सफर..जो कभी खत्म न हो तेरे साथ, वो ख्वाब देखा था मैंने, गलती मेरी ही थी, जो ख्वाब को ख्वाब ही रहने दिया ।
हसके मेरे हाल पर थप्पड़ मारा मेरे गाल पर, प्यार ने हकीकत से वाकिफ कराया, हकीकत ने प्यार से।
किस्मत मेरी पानी में डुबोकर वो खुद तैरकर निकल गए।
DownloadOur broken heart shayari in Hindi speaks the language of pain and healing.
‘खामोश’ इतना हो गए है, कि… ‘शब्दों’ का मतलब तक…भूल गए है।
‘Silent’ has become so much, that…Even the meaning of ‘words’has been forgotten.
दिल जो टूटा है ज़ख्म तो गहरा ही होगा, फिर भी भुला तो देंगे तुमको तेरी यादों का कितना पहरा होगा ? संभलने के लिए बस.. तब तक मशक्कत करनी होगी मुझे, जब तक मेरी आँखों में तेरा चेहरा होगा।
मैंने वादा किया था तुमसे, मैं आया तुमसे प्यार निभाने, टूट गए तुम डर के खुद ज़माने से, और चले हमें बेवफा बताने।
वही है दिल मेरा कुछ बदला नहीं इसमें, बस थोड़ी सी तकलीफ में इज़ाफ़ा हुआ है।
तकलीफ में रहने दे मुझे ऐ बेवफा, ये दिल अगर संभल गया, तो किसी और से प्यार हो जायेगा..
अक्श को तेरे मिटाना संभव भी हो तो कैसे ? तू हो न हो, आखिर दिल तो तेरा ही धड़कता है मुझ में ।
Kavi Sagar
June 27, 2023 at 5:39 pm
hi